अन्य

जनसंख्या तथा भौगोलोक दृष्टि से दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना आवश्यक, केंद्रीय कानून मंत्री से मिले सांसद, दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की पहल का किया आग्रह : डा गोपाल जी ठाकुर

 

दरभंगा। मिथिला तिरहुत तथा कोशी क्षेत्र के साथ साथ उत्तर बिहार के आठ करोड़ लोगों के लिए दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होना आवश्यक है। उत्तर बिहार के आठ करोड़ लोगों को हाई कोर्ट के न्यायिक कार्यों से पटना जाना पड़ता है। उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों से अधिक दूरी रहने के कारण पटना जाने मे चार घंटे से लेकर छह सात घंटे की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे कारण यहां के लोगों को समय के साथ साथ आर्थिक बोझ का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए उत्तर बिहार के केंद्र बिंदु दरभंगा में हाई कोर्ट के एक बेंच की स्थापना कर आठ करोड़ लोगों की इन समस्यायों करना आवश्यक है।

स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने आज बुधवार को भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय कक्ष में भेंट करने के बाद उपरोक्त बातें कही। मौके पर सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल को मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए हाई कोर्ट की बेंच स्थापना से संबंधित अपने पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा दरभंगा में आज़ादी के बाद साठ सालों के विकास कार्यों के मुकाबले मोदी जी के दस सालों के शासन को लोग स्वर्णिम काल के रुप में चर्चा करते हैं लेकिन भौगोलिक रूप से बिहार की राजधानी पटना की दूरी अधिक होने के कारण न्यायिक कार्यों के लिए पटना जाने में समय भी अधिक लगता है तथा संसाधन भी अधिक व्यय करना परता है इस दृष्टिकोण से दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना होना उत्तर बिहार के लोगों के लिए हर दृष्टि से अमृत समान साबित होगा।

सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के पक्ष मे मंत्री श्री मेघवाल के साथ चर्चा करते हुए कहा की उत्तर बिहार के क्षेत्रों से न्यायिक मामलों की अधिक मात्रा में लंबित संख्या होने के कारण न्यायिक अधिकारियों के ऊपर भी न्यायिक कार्यों का दबाव बना रहता है तथा यदि दरभंगा में हाई कोर्ट अस्तित्व में आ जाता है तो तेजी से न्यायिक मामलो का निपटारा भी होगा तथा कमजोर एवं मध्यम वर्ग के लोगों को सहूलियत होगी। सांसद ने सुविधा और संसाधन के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री, मेघवाल को बताया दरभंगा में जमीन सहित पर्याप्त रूप से न्यायिक और प्रशासनिक संसाधन उपलब्ध रहने के कारण कम खर्चे में यहां बेंच का खुलना सुगम होगा तथा विवादों के कम समय में निपटारा होने से समाज में शांति व्यवस्था भी कायम रहेगी।

उन्होंने दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए अपने पूर्व के प्रयासों पर केंद्रीय कानून मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वे पूर्व में कई बार लोकसभा में इस मुद्दे पर यथा शीघ्र पहल करने की मांग की है तथा कानून तथा न्याय मंत्रालय को पत्र के माध्यम से अपनी बातें रख चुके हैं। सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल को चर्चा के क्रम में बताया कि वे पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार तथा बिहार के राज्यपाल से भेंट कर इस संबंध में पहल करने के लिए अपना पत्र सौंप कर आग्रह किया था। सांसद डा ठाकुर ने मंत्री श्री मेघवाल से आग्रह करते हुए कहा कि आठ करोड़ लोगों के सुगम तथा सुलभ न्याय मिलने एवं पटना हाई कोर्ट के कार्यभार में संतुलन के लिए इस मांग पर यथाशीघ्र पहल शुरू किया जाना आवश्यक है। सांसद डा ठाकुर ने बताए हैं कि केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने इस मुद्दे पर शीघ्र कानूनी पहल शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *