
दरभंगा। नगर थाना परिसर पर मंगलवार को एसएसपी, जगुनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में शहर में बढ़ते जाम और अतिक्रमण की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, सड़क पर बनाए गए अवैध मकानों व दुकानों हटाने,अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर सहमती बनी। अधिकारियों ने साफ साफ कहा सड़क पर कब्जा कर दुकान या मकान फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर में वन-वे व्यवस्था लागू करने को लेकर भी चर्चा हुई के किस रूट पर यह सिस्टम लागू किया जाए ताकि जाम की समस्या कम हो सके। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ट्रैफिक सुधार को लेकर सुझाव दिए। और फिर सहमति जताई के आने वाले समय में इन निर्देशों को जमीन पर उतारने के लिए ठोस कार्रवाई शुरू की जाएगी।