
दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता दुकानदार मजदूर संघ, दरभंगा ने दरभंगा नगर निगम परिसर मे दिया एक दिवसीय धरना
दरभंगा। दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता दुकानदार मजदूर संघ, दरभंगा द्वारा दरभंगा नगर निगम परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व संघ के मुख्य संरक्षक दत्ता द्वारा किया गया। मौके पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा बिना वैकल्पिक व्यवस्था,बिना वैधानिक व लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओ का पालन किये गरीब फुटपाथ दूकानदारो को अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर हमला अभियान के खिलाफ दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के बैनर तले नगर निगम परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे फुटपाथ दुकानदारो के साथ धरना दिया गया। इस अवसर पर शहरी लेवल फेडरेशन के अध्यक्ष कारी गामी एवं सचिव महेश साह के अध्यक्षता मे आयोजित पूर्व निर्धारित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के फुटपाथ दूकानदारो को बुलडोजर के माध्यम से रोजी रोटी छीनना मानवाधिकार व वेण्डिन्ग जोन अधिनियम कानून का उल्लंघन है। मौके पर आर के दत्ता ने कहा अविलम्ब बुलडोजर अभियान रोकने,वैकल्पिक व्यवस्था करने,वेण्डिन्ग जोन अधिनियम का लाभ देने,अतिक्रमण के नाम पर हुई क्षति का क्षतिपूर्ति मुआवाजा देने,वेण्डिन्ग जोन मार्केट का शीघ्र निर्माण करने,सभी फुटपाथ दूकानदारो का पुनः सर्वेक्षण करते हुए सरकारी लाभ देने,टाउन वेण्डिन्ग कमिटी की नियमित बैठक बुलाने सहित आठ सूत्री मांगो की पूर्ति करने हेतु नारा के माध्यम से आवाज बुलंद किया। बाद मे नगर आयुक्त, राकेश कुमार गुप्ता के साथ सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। जिसमे सदस्यों ने अपनी आठ सूत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। धरना दें रहे सदस्यों ने कहा नगर आयुक्त से हम लोगो की हुई वार्ता सौहार्दपूर्ण रही और आपसी सहयोग पर सहमति बनी है। नगर आयुक्त ने गंभीरता पूर्वक विचार करने व उच्चाधिकारियो को अवगत कराने का भरोसा दिया गया। इसके बाद अब 12 दिसम्बर को जिलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलकर ठोस निदान का आग्रह करेगे। आयोजित धरना मे बडी संख्या मे महिलाओ ने भी भाग लिया। फुटपाथ दुकानदार शामिल हुए, इस धरना को संबोधित करने वालो मे पूर्व जिलाध्यक्ष, कन्हाई दास,वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ,पार्षद प्रतिनिधि डॉ. जमाल हसन,संतोष कुमार श्रीवास्तव,संतोष कुमार सिन्हा, शिवनाथ पंजियार,सूरज सहनी,विपिन कुमार दास,सोमनी देवी,पानो देवी, अशोक सिह,मो.निजाम,कारी गामी, मो.शहाबुद्दीन,महेश महासेठ,मंजू देवी,बिनोद साह,संजीवन सदा,मिश्रीलाल मंडल,हरिशंकर गुप्ता,जहाना खातून,प्रवीन खातून ,शंभू साह,शंभू सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।