दरभंगा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी,कौशल कुमार ने आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। इस क्रम में सदर प्रखंड के एक दिव्यांग आवेदक के आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें तत्काल बैटरी चालित ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। सदर प्रखंड के निवासी मो.सुभान (पिता- अब्दुल रजाक) अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। शुक्रवार को वे अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए और जीवन-यापन तथा सुगम आवागमन के लिए एक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (Motorised Tricycle) की मांग की। जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने मो.सुभान की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और आशीष अमन,सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मो.सुभान को एक बैटरी चालित ट्राईसाइकिल और हेमलेट जिलाधिकारी अपने कर कमलों से प्रदान किया प्रदान किये। शुभान बैटरी चालित ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश हुआ। ट्राईसाइकिल की चाबी सौंपते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने आशा व्यक्त की इस ट्राईसाइकिल की मदद से मो.सुभान न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे,बल्कि उन्हें अपने दैनिक कार्यों को निपटाने में भी आसानी होगी। लाभार्थी मो.सुभान ने इस त्वरित सहायता के लिए जिला प्रशासन, विशेष रूप से जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उप विकास आयुक्त स्वप्निल, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।