
दरभंगा नगर निगम सभागार मे महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता मे स्वच्छता समीक्षा की हुई बैठक
दरभंगा। दरभंगा नगर निगम की महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शहर की समग्र स्वच्छता व्यवस्था पर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे उप महापौर, नाजिया हसन, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक, नगर अभियंता सहित नगर निगम पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया। इस बैठक में पाया गया की कई स्थानों पर स्वच्छता से संबंधित गंभीर लापरवाहियाँ बरती जा रही हैं। इस पर नगर आयुक्त द्वारा संबंधित सफाई अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई/दंड की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए तथा वार्ड 27,28,33 एवं 40 के सफाई अधिदर्शक को जांचोपरांत पद से विमुक्त करने के आदेश दिए गए।अखबारों एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का भी विस्तार से संज्ञान लिया गया तथा उन पर त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। टिपर वाहनों द्वारा डोर टू डोर उठाए जा रहे कचरे की वास्तविक मात्रा की जाँच सुनिश्चित करने के निर्देश। GVP (Garbage Vulnerable Points) का सौंदर्यीकरण कर उन्हें मॉडल प्वाइंट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया, शहर के विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए नए ई-रिक्शा कलेक्शन वाहन एवं लोडर की खरीद की जानकारी दी गई, कचरा संग्रहण वाहनों की मूवमेंट मॉनिटरिंग सिस्टम को और मजबूत करने के निर्देश ताकि गाड़ियाँ समय पर सभी मार्गों को कवर कर सकें, सभी सफाई कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित उपस्थिति और समय पर कार्य संपादन के लिए सख्त चेतावनी। दरभंगा नगर निगम नागरिकों से अपील करता है के स्वच्छता कार्यों में सहयोग करें और शहर को अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।