अन्य

शुक्रवार को जिलाधिकारी दरभंगा ने आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे अपग्रेडेशन एवं एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

दरभंगा। जिलाधिकारी, कौशल कुमार द्वारा शुक्रवार को दरभंगा नगर निगम अंतर्गत दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे तक के अपग्रेडेशन/उन्नयन कार्य एवं एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनार चौक,कर्पूरी चौक,तथा कर्पूरी चौक से एकमी चौक होते हुए लहेरियासराय चौक एवं लोहिया चौक तक चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए,ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो सके और आम जनों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री बालेश्वर प्रसाद, बीएसआरडीसीएल के महाप्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कार्य में गति लाने तथा निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *