दरभंगा।जिलाधिकारी, कौशल कुमार ने अपने कार्यालय मे जनता दरबार में आयें परिवादियों की समस्याओं को को बड़े धैर्य से सुना और कई समस्याओं का त्वरित समाधान किया और शेष आवेदनों को समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में आज मुख्य रूप से राजस्व विभाग से संबंधित भूमि विवाद बासगीत पर्चा, अतिक्रमण,म्यूटेशन जमीन मापी आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने कहा बिहार सरकार की प्राथमिकता जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान है, इसलिए सभी विभागीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता की शिकायतों के निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त, स्वप्निल,अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद तथा नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।