डेस्क :शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी खतरनाक रूप से गंभीर कैटेगरी के करीब पहुंच गई, राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, सुबह 6 बजे शहर का ओवरऑल AQI 384 था, जो बहुत खराब कैटेगरी में है। शहर भर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 ने प्रदूषण को गंभीर रेंज में रिकॉर्ड किया। नोएडा में स्थिति और खराब थी, लगभग सभी स्टेशनों पर AQI गंभीर रेंज में रिकॉर्ड किया गया।
