
दरभंगा : स्मार्ट पुलिसिंग से ही आप बेहतर परिणाम दे सकते हैं. सभी थानाध्यक्ष अपराधकर्मियों का नाम, पता व उनके द्वारा किए गए अपराधों का विवरण गुंडा पंजी में अद्यतन रखे. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान ये बातें एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कही. उन्होंने
थानावार पूर्व से लंबित कांड, अक्तूबर माह में प्रतिवेदित कांड व अक्तूबर माह के निष्पादित कांडों की समीक्षा की. साथ ही टारगेट पूरा करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. मीटिंग में मुख्य रुप से अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक के अलावा सभी थानाध्यक्ष व सभी शाखा के प्रभारी उपस्थित थे.
डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निपटारा करने का दिया निर्देश
एसएसपी ने डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमयनिपटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही ई-साक्ष्य एप पर सभी महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित वीडियो को नियमानुसार अपलोड करने को कहा. वहीं शराब बंदी नियम का उल्लंघन करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अलावा सघन गश्ती एवं अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया.
आवेदकों के साथ करें बेहतर व्यवहार
एसएसपी ने थाना में आने वाले फरियादियों व आवेदकों के साथ बेहतर व्यवहार करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. कहा कि शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुने व त्वरित जांच के उपरांत विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई करें. न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन थाना में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी के साथ सुबह मीटिंग कर टास्किंग करने का निर्देश दिया.
