दरभंगा : आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय राजस्व संग्रहण को लेकर सभागार में बैठक आयोजित हुई । बैठक में दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आयुक्त ने सर्वप्रथम तीनों जिलों के नीलाम पत्र से संबंधित लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्पादित सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से पोर्टल पर अपलोड किया जाए तथा शेष लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वारंट से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने तीनों जिला के जिला परिवहन पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में और अधिक तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए निजी बस स्टैंड के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि विभागीय नियमों की आवश्यक जानकारी एमवीआई (MVI) को समुचित रूप से उपलब्ध कराएँ। साथ ही, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पदाधिकारी मनोज कुमार को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने उत्पाद विभाग की समीक्षा करते हुए उत्पाद संबंधी जप्त वाहनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।इसी प्रकार, खनन विभाग एवं ट्रेड लाइसेंस से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई।बैठक में निबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने एम.वी.आर. (MVR) बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) दरभंगा मनोज कुमार, मधुबनी एवं समस्तीपुर के अपर समाहर्ता (राजस्व) सहित अन्य वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
