अन्य

9 नवम्बर रविवार को दरभंगा में लीगल सर्विस डे पर Legal Service Day के उपलक्ष्य में कार्यशाला-सह-विधिक जागरूकता कार्यक्रम, रैली, कल्चर कार्यक्रम होंगे : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा

9 नवम्बर रविवार को दरभंगा में लीगल सर्विस डे पर Legal Service Day के उपलक्ष्य में कार्यशाला-सह-विधिक जागरूकता कार्यक्रम, रैली, कल्चर कार्यक्रम होंगे : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा

 

दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा बताया गया कि Legal Service Day के उपलक्ष्य में कार्यशाला-सह-विधिक जागरूकता कार्यक्रम, रैली, कल्चर कार्यक्रम आदि का आयोजन 9 नवम्बर, 2025 रविवार को ए.डी.आर. सह मध्यस्थता केन्द्र, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में सुबह 11 बजे से किया जाना है। उन्होंने बताया के सभी विद्वान अधिवक्ताओं बार एसोसिएशन, दरभंगा, लीगल एड डिफेंस काउन्सल के सभी सदस्यों,सभी पैनल अधिवक्ताओं, प्रशिक्षित मध्यस्थ एवं सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों एवं सभी आमजनों से अनुरोध किया जाता है कि 09 नवम्बर 2025 को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न को एडीआर-सह-मध्यस्थता केन्द्र, व्यवहार न्यायालय,दरभंगा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *