अन्य

नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्यासी नफीसूल हक रिंकू ने लोगो व कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक 

जिस तरह पहले हर वक़्त आपके साथ खड़े रहे आगे भी रहेंगे,आप शहर की तमाम जनता का प्यार मुझे मिल रहा है वोट भी मिलेगा : नफीसूल हक रिंकू

 

दरभंगा। दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नफीसुल हक रिंकू के प्रेसर कुकर छाप से चुनाव लड़ रहे हैं। लगातार शहर के विभिन्न मोहल्ले में जनसंपर्क किया गया। सोमवार को अपने समर्थकों एवं सहयोगियों के साथ अपने आवासीय कार्यालय परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। मौके पर बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार नफीसूल हक रिंकू ने कहा की आज मुस्लिम कयादत को खत्म करने पर तुली हुई है। बहुत कोशिश की गई हमें बैठाने के लिए दवा बनाया गया लेकिन आप सब की मोहब्बत और अपने उसूल से समझौता नहीं किया। यह कोशिश की गई की नफीसूल हक रिंकू को रोका जाए लेकिन सभी कोशिशें में वें नाकाम हुए। उन्होंने कहा के आज एनडीए या महागठबंधन को रोकने नहीं बल्कि नफिसला कर रिंकू को रोकना खास मकसद हो गया है।

मैं अपने शहरवासियों के हर हालत में हर वक़्त मौजूद रहते रहे है। सीएए व एनआरसी हो या वक्फ बोर्ड बिल हो सरकार के विरुद्ध हमेशा लड़ाई लड़ते रहे है और आगे भी लड़ते रहेंगे। कुछ लोगों ने साजिश के तहत मुझ पर झूठे आरोप लगाए पर वह सभी साजिश नाकाम हुए। उन्होंने कहा की मैं वजूह की हालत में आप तमाम लोगों से कसम खाकर यह कहना चाहता हूं की मैं किसी से कुछ भी नहीं लिया है और ना ही हमारी किसी से कोई बात हुई है।मौके पर मो नासिर हुसैन जिएनगंज, मो अनवर अंसारी, मो फरहानुद्दीन, आस मोहम्मद,मो उमर,हुसैन अहमद, मो जिकरी,मो कुणाल,मो नसीम,मो वसीम कुरैसी,मो अशरफ, मो आरजू अरुफ, सैय्यद फिरोज आलम,नूनू कुमार गुप्ता, मो सुभान, तारिक़ अहमद खान, जीशान अहमद सहित अन्य कई लोगो ने बैठक को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *