अन्य

बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार दुर्गानंद महावीर नायक दरभंगा शहर की जनता से लालबाग़,दरभंगा टावर चौक, आयकर चौक, जेपी चौक सहित विभिन्न जगहों पर किया जनसंपर्क

 

दरभंगा। शहरी सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दुर्गानंद महावीर नायक शहर की जनता के बिच लगातार जनसंर्क करते हुए शहर के हसन चौक, लालबाग़, दरभंगा टावर चौक, आयकर चौक, जेपी चौक,मुफ़्ती मोहल्ला, मोहल्ला भगवानदास,नाग मंदिर,मिश्राटोला,खानकाह चौक, सकमापुल चौक,प्रोफेसर कॉलोनी,चुन्नाभट्टी, रानीपुर, लक्ष्मीसागर,शिशो पश्चिमी एवं पूर्वी सहित दर्जनों अन्य जगहों पर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओ को अपना मत देने का आग्रह किया। और हाथी छाप से चुनावी मैदान में आजमा रहे अपनी किस्मत आजमा रहे है। बहुजन समाज पार्टी से दरभंगा 83 नगर विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवार के तौर पर दुर्गानंद महावीर नायक मैदान में है और जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में लोगों से वोट देने के लिए कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *