
दरभंगा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर 79-गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन प्रेक्षक, सी.एन. लॉन्गफाई द्वारा गौड़ाबौराम प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत नदैय, गौड़ामानसिंह एवं मनसारा के अंतर्गत आने वाले कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय ने प्रत्येक मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। संबंधित बी.एल.ओ. (BLO) को आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। स्थानीय मतदाताओं से संवाद कर उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। निरीक्षण के क्रम में कुछ मतदान केन्द्रों पर पहुँच मार्ग में समस्या पाई गई। इस पर प्रेक्षक महोदय ने उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को तत्काल आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। चुनाव प्रेक्षक ने कहा निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करें।