अन्य

इस बार दरभंगा के बदलाव के पक्ष में मत दे, फिर 5 साल पछताने की जगह अपना मत बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के ऊपर उठकर करें मतदान : दीपक झा  , ब्राह्मण समुदाय हुआ एक बदलाव के लिए करेंगे मतदान : पप्पू चौधरी 

प्रबुद्ध लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेसवार्ता की गई

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में प्रबुद्ध लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेसवार्ता की गई। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए छात्र ने दीपक झा ने कहा की आगामी 6 नवंबर को दरभंगा में होने वाले मतदान और अपने विधायक के रूप में जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर सभी लोगों ने सुझाव रखा। दीपक झा ने संवाददाताओ को जानकारी देते हुए बताया की दरभंगा नगरवासियों से दरभंगा में व्याप्त उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिथिला,संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा मेडिकल कॉलेज,अस्पताल, दरभंगा नगर के हर गली मोहल्ले में फैली गंदगी,जल जमाव,सरकारी कार्यालयो में भ्रष्टाचार का आतंक,युवाओं का पलायन, बेरोजगारी सहित अन्य कई जनहित से जुड़े मुद्दों को इंगित कर दरभंगा शहर में बदलाव के लिए 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में अपना बहुमूल्य मत सबसे अच्छे ईमानदार आर के मिश्रा को जो दरभंगा प्रमंडल में आईजी के रूप में अपनी प्रशासनिक सेवा देने वाले कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्रा आरके मिश्रा को समर्थन देने की बात की गई। पूरे शहरवासियों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की जिससे समृद्ध दरभंगा, खुशहाल दरभंगा की परिकल्पना को स्थापित किया जाए। ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष,पप्पू चौधरी ने कहा की विगत 20 सालों से एक ही व्यक्ति जो इस शहर के विधायक है मंत्री है पद पर बने हुए हैं और जनता के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है शहर में जाम सहित अन्य समस्याओं से यहां के जनता प्रतिदिन जूझ रही है।इसीलिए 6 तारीख को होने वाले मतदान के दिन बदलाव के पक्ष में मत देकर फिर 5 साल पछताने के वजह है अपने मत का सदुपयोग बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के ऊपर उठकर व्यक्तित्व एवं कार्य कुशलता के आधार पर अपना प्रतिनिधित्व का प्रतिनिधित्व का चयन कर लोकतांत्रिक अधिकार को अपने लोकतांत्रिक अधिकार पर गवांवित महसूस करें गोर्बान्वित महसूस करें और अपील करते हुए कहा की सही निर्णय लें सही को मौका दिया जाए। सब मतदाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में डॉ राजन ठाकुर, डॉ सोमेश्वर नाथ झा,दधीची,डॉ गितेंद्र ठाकुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, समाज सेवीका प्रियंका झा,संतोष कुमार मिश्रा,चंदन सिंह राणा,सुजीत कुमार झा,महानंद झा,विशाल चौधरी व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *