अन्य

सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया भौतिक निरीक्षण दिए कई आवश्यक निर्देश

दरभंगा, 02 नवम्बर 2025 :- 86-केवटी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक द्वारा केवटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने 11 क्रिटिकल (Critical) तथा 04 सामान्य (Normal) बूथों का दौरा किया गया।प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान बूथों की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियों की उपस्थिति, विद्युत एवं संचार व्यवस्था, सुगमता (Accessibility) तथा अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया गया। प्रेक्षक द्वारा उच्च विद्यालय पिंडारुच पार्ट नंबर 140, राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय पिंडारुच पार्ट नंबर 141, उपशास्त्रीय संस्कृत महाविद्यालय बलुआ पिंडारुच,पार्ट नंबर 144, प्राथमिक विद्यालय मोहन नाथ बलुआ दक्षिण भाग पार्ट नंबर 145, प्राथमिक विद्यालय मोहन नाथ बलुआ उत्तरी भाग पार्ट नंबर 146, राज्य के प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा दानी उर्दू उतरी भाग पार्ट नंबर 160, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा दानी उर्दू दक्षिणी भाग पार्ट नंबर 161, राजकिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदम टोली उत्तरी भाग पार्ट नंबर 163, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदम टोली दक्षिणी भाग पार्ट नंबर 164, राजकिय प्राथमिक विद्यालय हुलास बिरखौली पार्ट नंबर 165, मध्य विद्यालय कर्जापट्टी पूर्वी भाग पार्ट नंबर 182, मध्य विद्यालय कर्जपट्टी पश्चिम भाग पार्ट नंबर 183, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोज पट्टी तेलिया पोखर मोहम्मदपुर उत्तरी भाग पार्ट नंबर 191, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजपति तेलिया पोखर मोहम्मदपुर दक्षिणी भाग पार्ट नंबर 192, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोम पश्चिमी भाग पार्ट नंबर 195 का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा उन्होंने SST कैंप RAIYAM थाना और SST KEOTI का भी दौरा किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *