
दरभंगा। दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से रजत के नेता रहे नफीसुल हक रिंकू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नफ़ीसुल हक को चुनाव चिन्ह प्रेसर कुकर छाप मिला है। शुक्रवार को भी लगातार जनसंपर्क करते हुए महाराजगंज सहित विभिन्न महल्लो में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। किलाघाट,मिलान चौक,नीम चौक, उर्दू बाजार,मिर्जा हयात बेग,रहम खा,फैजुल्लाह खा, बीबी पाकर, रहमगंज पश्चिम, करमगंज छोटी काजीपुरा,बड़ी काजीपुरा,मोहल्ला दुमदुमा,इमाम बाड़ी,सराय सत्तार खा सहित विभिन्न मोहल्ले में लोगों से जनसंपर्क किया।