अन्य

दरभंगा शहरी सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दुर्गानंद महावीर नायक चुनावी मैदान में आजमा रहे अपनी किस्मत 

दरभंगा। बहुजन समाज पार्टी से दरभंगा 83 नगर विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवार के तौर पर दुर्गानंद महावीर नायक मैदान में है और जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में लोगों से वोट देने के लिए कह रहे हैं।

चुनाव लड़ने मुझे पर उन्होंने कहा दलित अल्पसंख्यक मजदूर किसान भाइयों व्यवसाइयो सोसीतो के लिए आवाज बनना चाहते हैं। श्री दुर्गानंद ने कहा बहन मायावती ने हम पर जो विश्वास जताया है हम उनके आभारी हैं। मैं अपने विश्वास और श्रद्धा के साथ अपने दरभंगा की जनता के लिए कोई भी गलत काम नहीं बल्कि सही काम करेंगे। सबसे बड़ी समस्या यहां की जाम और जल जमाव है। कहते हैं डबल इंजन की सरकार है अभी तक रेलवे गोमती नहीं बनाई गई है। जो शराबबंदी लागू है वह नाम का लागू है असल में या घर-घर पहुंच रहा है। हमारे समाज के छोटे-छोटे बच्चे नशे के कई तरह के दबाव इंजेक्शन व्हाइटनर के शिकार हो रहे हैं। आए दिन व्यवसाय और आम आदमी की हत्याएं हो रही है। इतनी खराब स्थिति इससे पहले कभी नहीं थी। भविष्य हमारी पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है। बहन मायावती ने हमें स्टार प्रचारक बनाया है। एसबीआई विभाग सिर्फ लोगों का चालान काटने में व्यस्त है ना की शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करने में अपराध बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हमें एक बार जरूर वोट दे अपना और दरभंगा की तमाम जनता का सेवा करने का हमें मौका मिले। हम चाहेंगे कि यहां हाई कोर्ट का एक बेंच की स्थापना की जाए हम आवाज बुलंद करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। हम मांग करेंगे हमारे कामेश्वर सिंह के नाम पर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो। बहुजन समाजवादी पार्टी के हम उम्मीदवार हैं और हमारी एक नं पर हाथी छाप है हमारा निशान पर अपना मतदान देकर सेवा करने का मौका दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *