
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के संग्राम के बिच दी प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा से इस बार अपनी किस्मत आजमा रही है। दरभंगा के जनता के बिच पहुंचकर जनसम्पर्क के लिए निकली पड़ी है।बताते चले की नगर विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में दी प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक व पूर्व एमएलसी सह पत्रकार रहे स्वर्गीय विनोद कुमार चौधरी की छोटी पुत्री पुष्पम प्रिया चौधरी लगातार जनसंपर्क कर रही है। आज जब पत्रकारो ने उनसे नाका 6 यातायात थाना के निकट उनके द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क यात्रा के दौरान उनसे चुनाव जनसंपर्क को लेकर बात की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा हमारी सीधी टक्कर किसी और से नहीं दरभंगा के पांच बार के विधायक से है जिन्होंने किस तरह का विकास किया है यह सब जनता जानती है। और उनको देखने से भी लगता है हमारा क्या काम है। हम जनता को बताने जा रहे हैं जब पहुंचते हैं तो सीधे वह कहते हैं की आप लोग यहां पर आते हैं वोट मांग कर फिर चले जाते हैं।