अन्य

तेजस्वी यादव आज बिहार की एक नई उम्मीद और नई सोच बन गए है तेजस्वी महागठबंधन को अपना बहुमुल्य समर्थन दे : भोलू यादव

दरभंगा। 83 दरभंगा शहरी विधानसभा के सम्भावित राजद के उम्मीदवार दरभंगा जिला के वरिष्ठ राजद नेता प्रेम चन्द्र यादव उर्फ भोलू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए तेजस्वी यादव के विजन को लेकर कहा की बिहार के लोकप्रिय नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी प्रसाद यादव की महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव जो बिहार विकास की बात करते हैं और तेजस्वी यादव का जो बिहार के लिए विजन है माई बहिन मान योजना के तहत सभी माताओं बहनों को प्रतिमाह 2500 रुपए दिये जायेगें। 60 वर्ष से ऊपर सभी महिला-पुरुष बृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन,नि:शक्तजन/दिव्यांगजनों तथा विधवा माताओं बहनों को 1500 रूपये का पेंशन लागू किये जायेंगे।प्रदेश में पलायन रोकने के लिए सार्थक पहल किये जायेंगे। बेरोजगारों एवं युवाओं के लिए रोजगार के लिए सुनहरे अवसर सृजित किए जायेंगे। प्रदेश में छात्र,युवाओं को लाखों में सरकारी नौकरी दी जायेगी।हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री की जायेगी।प्रदेश के पिछड़े जिलों/प्रमंडलों में विकास आयोग बनाकर समानुपातिक तीव्र गति से विकास कार्य किया जायेगा। भोलू यादव ने कहा बिहार की जनता अब जाग चुकी है।लोगों ने तय कर लिया है 2025 के बिहार विधानसभा का चुनाव सिर्फ एक बदलाव नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई होगी। इस बार की लड़ाई सिर्फ वोट की नहीं,जनता के आत्मसम्मान,सुरक्षा और भविष्य की होगी। बिहार के युवा बुजुर्ग महिला सभी वर्तमान की एनडीए सरकार से त्रस्त प्रतारीत है। बिहार में युवाओं के द्वारा नौकरी और रोजगार की जब भी बात की जाती है और अपने न्याय के लिए जब भी आन्दोलन करते हैं तो डबल इंजन की सरकार के द्वारा पुलिसिया दमन का उन्हें शिकार बनाया जाता है। छात्र युवाओं पर लाठीचार्ज कर घोर अत्याचार किया जाता है। श्री भोलू ने कहा की लोकतंत्र को एनडीए सरकार लाठी तंत्र के सहारे चला रहे हैं और नौजवानों पर अत्याचार करके छात्र नौजवानों को नौकरी और रोजगार से दूर किया जा रहा है।बिहार में भाजपा जदयू के द्वारा नौकरी और रोजगार की जगह नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है,ताकि नौजवान भटकाव की दिशा में नौकरी और रोजगार अपने हितों की बात नहीं कर लोग नफरत वाले मुद्दे पर ही एक दूसरे से उलझते रहे और सरकार नौजवानों को नफरत की राजनीति में भटकाते रहे। उन्होंने भाजपा जदयू सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा एनडीए सरकार के शासन में महिलाएं, किसान,छात्र,
नौजवान,मजदूर हर वर्ग के लोग परेशान हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब आम जनता किसी न किसी परेशानी से त्राहिमाम न कर रही हो। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव जनता की पहली पसंद हैं।बिहार की जनता अब छलावे और जुमलेबाजी में नहीं आने वाले हैं।लोग साफ-सुथरी छवि वाले नेता को अपना भविष्य सौंपना चाहते हैं और तेजस्वी यादव बिहार के हर एक जनता के दिल में बस चुके हैं। उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की अगुवाई में तेजस्वी सरकार भारी बहुमत से सत्ता में आने जा रही है। भोलू यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा वे सच्चे, संघर्षशील और जनहितैषी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जी के समर्थन के लिए 83 दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार को तन मन लगाकर भारी मतों से जीताकर बिहार बदलाव के लिए बिहार विधानसभा भेजें और बिहार को एक नई उम्मीद और एक नई तेजस्वी सरकार देने में महागठबंधन को आप अपना बहुमुल्य मतों का समर्थन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *