दरभंगा। राजद नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, मो अली अशरफ फातमी ने ख्वाजासराय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में संवाददाताओ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा नीतीश कुमार ने हमेशा कहते थे मैं क्राइम,करप्शन
कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करूंगा। लेकिन
आज हालात उलटे हैं। श्री फातमी ने 72,000 करोड़ के घोटाले का खुलासा करते हुए कहा स्वर्ण व्यवसायी राहुल साह की हत्या से गिरता बिहार बन गया है।
श्री फातमी ने कहा की इस बार बनेगी बिहार में तेजस्वी की सरकार और उधोग-धंधे लगेंगे।राहुल साह मामले के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। उन्होंने बताया मृतक ज्वेलरी व्यवसायी
के घर जाकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा इन दिनों बिहार में अपराधियों का बोल बाला है, सरकार का नियंत्रण नहीं रहा। अपराध,भ्रष्टाचार पूरे बिहार में अपने चरम पर है और डबलइंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिहार लगातार अपराध में टॉप फाइव राज्यों में आ गया है। और पटना क्राइम की राजधानी बन चुका है। बिहार के अस्पताल के अंदर अपराधी घुसकर गोली मार रहे हैं। शराबबंदी कानून, सत्ता संपोषित भूमाफिया के संरक्षण ने स्थिति और भी ज्यादा बिगाड़ दी गई है। उन्होंने कहा पहले पंजाब को उड़ता पंजाब कहा जाता था लेकिन अब शराबबंदी के बाद बिहार के युवा विभिन्न प्रकार के ड्रग्स की ओर बढ़ रहे हैं। यह उड़ता बिहार से अब सीएजी से हुआ है और मंत्री लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं। फातमी ने दावा किया की तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी जो बिहार से अपराध, भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। और बंद पड़े सभी तरह के उद्योग धंधे एक बार फिर से चालू किया जाएगा। साथ ही साथ नए नए उद्योगिक धंधों का विकास करते हुए युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलेगा और फिर पलायन पर रोक लगाई जाएगी। बिहार से लोग सिर्फ टूरिज्म के लिए बाहर जाएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव के समय ही योजनाएं क्यों लाते हैं, पिछले पांच वर्षों में क्या किया वह भी बताए। मौके पर पूर्व विधायक,रामनिवास प्रसाद,पूर्व विधायक,डॉ. फराज फातमी,पूर्व राजद जिलाध्यक्ष, राम नरेश यादव, अधिवक्ता, मुमताज़ आलम, राजद प्रवक्ता राशिद जमाल, धर्मवीर यादव,मनोज यादव सहित अन्य मौजूद रहे।