सारा मोहनपुर गांव में डायरिया से दो लोगो की मौत, कई का मरीजों का स्थानीय गंगवारा सदर अस्पताल और डीएमसीएच में मरीजों का चल रहा ईलाज
दरभंगा। सदर प्रखंड के सारा मोहनपुर गांव कई दिनों से दहशत में है। गांव में डायरिया के फेलने से दीप लाल यादव और लक्ष्मी देवी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार करीब सौ लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। सभी का ईलाज चल रहा है, वही इधर इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरो की टीम भी गांव में कैंप लगाकर लोगो का इलाज कर रही है। सिविल सर्जन अरुण कुमार ने बताया डायरिया से अब तक 75 लोग बीमार हैं और अब तक दो की मौत हो चुकी है। इसके लिए गंगवारा सदर अस्पताल में अतिरिक्त बेड भी लगाए गए हैं। और दवाओं की आपूर्ति की गई है। साथ ही डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है।बीमारों को इलाज के लिए गंगवारा सदर अस्पताल और डीएमसीएच में भर्ती कराया जा रहा है। ग्रामीण ने बताया की सबसे पहले बच्चों को हुआ। फिर धीरे-धीरे पूरा गांव बीमार पड़ गया। गांव में अचानक बढ़ती बीमारी से लोग घबराए हुए हैं। मृतक के पति का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी की जान चली गई। मेरी पत्नी को उल्टी-दस्त हुआ। डीएमसीएच में भर्ती करवाया लेकिन आज उनकी मौत हो गई ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल है।