अजब-गजब

घाना : पादरी ने 12 साल की लड़की से किया विवाह, तस्वीरें वायरल होने पर मचा विवाद

डेस्क : पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में 63 साल के एक पादरी ने 12 साल की एक नाबालिग लड़की से शादी कर ली, जिसके बाद से वहां विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, घाना की राजधानी अकरा के नुंगुआ इलाके के लोग बोरकेटे लावेह त्सुरु को ‘ग्बोरबू वुलोमो’ या पुजारी के रूप में मानते हैं. वह एक प्रभावशाली मजहबी नेता है. इसी का फायदा उठाकर उसने नाबालिक बच्ची से शादी रचा ली.

दरअसल, घाना में लड़की की शादी करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है. इसके बावजूद 12 साल की बच्ची से बुजुर्ग ने शादी की. अब इसे लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.

पादरी नुउमो बोरकेटे लावेह त्सुरु XXXIII ने 30 मार्च के दिन क्रोवर के नुंगुआ में एक पारंपरिक समारोह में 12 साल की बच्ची से शादी रचाई. इस शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस बवाल के बीच कुछ स्थानीय नेताओं ने आरोपी का सपोर्ट भी किया है. उनका कहना हैकि यह उनके देश की पुरानी परंपरा है.

फिलहाल, पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू कर लिया है और फिलहाल वह मां के संरक्षण में है।

 

NEWS WATCH