डेस्क : संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान हिंदूपुरखेड़ा इलाके में एसपी केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी तिल्लन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के दिल्ली के लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी में होने की लोकेशन मिली थी. लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी को दबोच लिया.
एसपी केके बिश्नोई ने आजतक से बातचीत में कहा, हिंदूपुरखेड़ा में जाते समय एक युवक ने छत से फायर किया था. खुफिया विभाग और इंटेलिजेंस की जांच पड़ताल के बाद गोली चलाने वाले शख्स का नाम तिल्लन सामने आया. आरोपी के दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी और लक्ष्मी नगर में होने की सूचना मिली थी.