राष्ट्रीय

IIT बॉम्बे से पढ़ाई के बाद भी नहीं मिली नौकरी ! 2024 में 36 प्रतिशत छात्रों को अब तक नहीं मिले ऑफर

डेस्क : देश में बेरोजगारी के बीच आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले करीब 36 फीसदी छात्रों को 2024 के प्लेसमेंट में नौकरी नहीं मिल सकी है. जिसके चलते वे बरोजगार होकर घर बैठे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 2000 रजिस्टर्ड छात्रों में से करीब 712 छात्रों को अभी तक इस सीजन में कोई प्लेसमेंट नहीं मिल सका है. हालांकि 2023 में भी आईआईटी बॉम्बे में रजिस्टर्ड 2,209 स्टूडेंट्स में से 1,485 को नौकरी मिली गई, जिसका मतलब है कि पिछले सेशन में भी 32.8 फीसदी को नौकरी नहीं मिली.

 

 

NEWS WATCH