डेस्क :संसद का मानसून सत्र चल रहा है। हालांकि, मानसून सत्र के दौरान हमने लगातार विपक्षी सांसदों का हंगामा देखने को मिला। इन सब के बीच आज भी दोनों सदनों में जबरदस्त तरीके से विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हालांकि, हंगामा के बीच ही दोनों सदनों में कुछ कामकाज कराने की कोशिश की गई है। अलग-अलग विधेयक पास कराया गया है। इसके अलावा मंत्रियों की ओर से कई सवालों के जवाब भी दिए गए। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बताया कि अब से सदन में संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित सभी 22 भाषाओं में कार्यवाही का अनुवाद होगा। अब तक 18 भाषाओं में अनुवाद की सुविधा उपलब्ध थी
