राष्ट्रीय

Independence Day के पावन पर्व पर Maganbhai Patel की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया

डेस्क :भारत विकास परिषद, महावीरनगर शाखा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ७९ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शाम सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मगनभाई पटेल की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। मगनभाई पटेल इस कार्यक्रम में मुख्यदाता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर संस्था के प्रमुख घनश्यामभाई हिरानी को ५१,००० रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक अर्पण किया। प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद, महावीरनगर शाखा द्वारा मगनभाई पटेल की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें वे मुख्य दानदाता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहते हैं तथा आर्थिक सहयोग प्रदान कर संस्था के कार्यों की सराहना करते रहते हैं। इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद की १३ विभिन्न स्कूलों के कुल १०० बच्चोंने भाग लिया था और विभिन्न राष्ट्रगान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में, मगनभाई पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *