शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
संवाद कार्यक्रम अब 5 जनवरी को होगा : आरके दत्ता
दरभंगा (नासिर हुसैन)। दरभंगा जिला फुटपाथ बिक्रेता मजदूर संघ के जिला सचिव महेश साह की माता के निधन पर आज संघ के मुख्य संरक्षक आरके दत्ता की अध्यक्षता में एक शोकसभा हुई। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज होनेवाले संघ के संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। शोक संवेदना प्रकट करनेवालों में जितेन्द्र कुमार, मो. शहाबुद्दीन, सोमनी देवी, मंजू देवी, बबलू राम, महेश साह, वीणा देवी, सीमा देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस दौरान आरके दत्ता ने कहा कि दुर्गा देवी के निधन से संघ व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। दुर्गा देवी अपने पीछे तीन पुत्र, पुत्रवधु, छह पोता व दो पोती को छोड़कर 31 दिसम्बर को दिन के 11 बजे स्वर्ग सिधार गई थीं। इस वजह से आज आयोजित होनेवाला संवाद कार्यक्रम अब 5 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन अधिनियम का लाभ फुटकर विक्रेताओं को नहीं मिलने के खिलाफ 20 जनवरी को पूरे देश में वेंडरों द्वारा हड़ताल की जाएगी। बता दें कि संघ के मुख्य संरक्षक आरके दत्ता द्वारा मृतका दुर्गा देवी की अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपए की सहयोग राशि परिजन को प्रदान की गई।