राष्ट्रीय

‘मेरे पिता को स्लो पॉइज़न दिया जा रहा था… ‘, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर का दावा

डेस्क : गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने दावा किया कि उनके पिता को खाने में जहर दिया गया था. उन्होंने कहा कि वे न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाएंगे. हमें इस पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रशासन की ओर से कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला. लेकिन अब पूरा देश सब कुछ जानता है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई.’

धीमा जहर देने के आरोप पर हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कहेंगे. 19 मार्च को डिनर में उन्हें जहर दे दिया गया. हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है.’

उमर अंसारी ने कहा, कल पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद वे हमें शव देंगे. इसके बाद हम आगे की प्रक्रिया (दाह संस्कार) करेंगे. मेरे पिता ने आरोप लगाया था कि उन्हें धीमा जहर दिया गया. पोस्टमार्टम करने के लिए लगभग पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. मुख्तार अंसारी के शव को बांदा के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

 

NEWS WATCH