राष्ट्रीय

600 वकीलों ने CJI को लिखा पत्र, न्यायिक फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश पर जताई चिंता

डेस्क : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित देशभर के 600 वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. इसके जरिए न्यायपालिका की अखंडता को कमजोर करने के उद्देश्य से एक विशिष्ट समूह के कार्यों के खिलाफ गंभीर चिंता जताई गई है. इस लेटर में हरीश साल्वे, मनन कुमार मिश्रा, आदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्ज्वला पवार, उदय होल्ला और स्वरूपमा चतुर्वेदी जैसे वरिष्ठ वकीलों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं. वकीलों का कहना है कि राजनीतिक हस्तियों और भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामलों में न्यायिक फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोगों का समूह दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

 

 

NEWS WATCH