स्थानीय

दरभंगा : पार्षद नफीसुल हक ‘रिंकू’ ने ली RJD की सदस्यता, कहा- धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को करना है मजबूत

दरभंगा : लगभग दशकभर पहले सांप्रदायिक शक्तियों के विरोध में दरभंगा के चर्चित युवा नेता सह वार्ड पार्षद नफ़ीसुल हक़ रिंकू ने नीतीश कुमार की जदयू को अलविदा कहा था, उसके बाद वह किसी भी दल में शामिल नहीं हुए । वह अपनी सक्षमता के अनुसार व्यक्तिगत रूप से जनसेवा करते रहे और समाज में अपनी स्वच्छ और सशक्त छवि बनायी। वर्तमान में नफीसुल पार्षद हैं, साथ ही उनकी पत्नी भी गृह वार्ड से पार्षद हैं । वह नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी हैं ।

जानकारी के मुताबिक, गहन मंथन के बाद नफ़ीसुल हक़ रिंकू ने रविवार को पटना में राबड़ी आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राज़्यसभा सांसद मीसा भारती के हाथों राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ़ फ़ातमी और पूर्व विधायक डॉ. फ़राज फ़ातमी ने भी आज ही राजद में घरवापसी की है । राजद की सदस्यता लेने के बाद रिंकू ने कहा कि समय आ गया है कि इस देश से सांप्रदायिक ताक़तों को उखाड़ फेंका जाए, जिसके लिए यह जरूरी था कि धर्मनिरपेक्ष ताक़तों को मजबूत किया जाए । वर्तमान में लालू यादव से अधिक भरोसेमंद कोई और धर्मनिरपेक्ष शक्ति नहीं है, इसलिए आज उन्होंने राजद की सदस्यता ली है ।

NEWS WATCH