अर्थ

RBI का आदेश : रविवार के बावजूद 31 मार्च को खुले रहेंगे कई बैंक, देखें सूची

डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 31 मार्च 2024, दिन रविवार को एजेंसी बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है. RBI का कहना है कि 31 मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन दिन है. इसलिए उस दिन रविवार होने के बावजूद भी सभी बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे. RBI की वेबसाइट पर बताया गया है कि RBI एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक में 31 मार्च को कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा.

बैंक हर दिन की तरह ही ओपन होंगे. इसके अलावा रात 12 बजे तक NEFT और RTGS का ट्रांजैक्शन किया जाएगा. सरकारी चेक की क्लीयरिंग की भी व्यवस्था की गई है.

31 मार्च को ये बैंक खुले रहेंगे:

बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
केनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
इंडियन बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
यूको बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
एक्सिस बैंक
सिटी यूनियन बैंक
DCB बैंक लिमिटेड
फेडरल बैंक
HDFC बैंक
ICICI बैंक
IDBI बैंक
IDFC First बैंक
इंडसइंड बैंक
जम्मू एंड कश्मीर बैंक
कर्नाटक बैंक
करूर वैश्य बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
RBL बैंक
साउथ इंडियन बैंक
यस बैंक
धनलक्ष्मी बैंक
बंधन बैंक
CSB बैंक
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक
DBS बैंक

इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस भी 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. आयकर विभाग की तीन छुट्टियां गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार को रद्द कर दिया गया है. विभाग ने यह फैसला वित्त वर्ष खत्म होने के कारण लिया है.

 

NEWS WATCH