दरभंगा : वादी नारायण महतो पिता-स्व० विलटु महतो सा०-पुनम सिनेमा रोड, मिर्जापुर के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0-179/24 दि०-03.09.24 धारा-331 (4) 305(4),B.N.S अंकित किया गया था, जिसमें वादी के घर से दि०-28.08.24 की रात्रि चार मोबाइल, पाँच हजार रुपए नगद एवं एक नथिया एक जोडी कान का झुमका, एक अगूंठी एवं चाँदी के कुछ सामान, एक गुलाबी रंग का लेडीज बैग चोरी करने की प्राथमिकी अंकित की गई थी।
कांड में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विजय कुमार पिता-हरि महतो सा०-भेलू चक थाना सदर दरभंगा के पास से चोरी की गई मोबाइल रेडमी बाई वन एवं एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया। इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अल्लपट्टी स्थित कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त राकेश साह पिता-राजेन्द्र साह सा०-अल्लपट्टी रेलवे गुमटी के पास थाना-बेता दरभंगा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कांड में चोरी की गई 01. वन प्लस कारेड CE.2 02 ओपो AS-903 एक गुलाबी रंग का लेडिज बैंग 04. पाँच हजार रूपया बरामद किया गया तथा कांड में चोरी किये गये सोना के आभूषण के संबंध में पूछने पर बताए कि आभूषण को 30000 (तीस हजार) रुपए में सुनील साह पिता सुरेश साह सा०-अल्लपट्टी को बेचा है। पुनः इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सुनील कुमार को उसके धोईघाट स्थित आभूषण के दुकान से गिरफ्तार किया गया। पूछने पर इन्होंने कांड में चोरी किए गए आभूषण राकेश साह पिता राजेन्द्र साह से खरीदने की बात स्वीकार की। इनके द्वारा बताया गया कि खरीद किये गये सभी आभूषण को इन्होंने गलाकर बेच दिया है।
उक्त मामले में तीनों अप्राथ० अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामद सामान में रेडमी कम्पनी के दो मोबाइल, वन प्लस कम्पनी का एक मोबाइल, ओप्पो कम्पनी का एक मोबाइल, पाँच हजार रूपया नगद, एक गुलाबी रंग का लेडीज बैग शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार पिता-हरि महतो सा० भेलू चक थाना सदर, राकेश साह पिता राजेन्द्र साह सा० अल्लपट्टी थाना-बेता एवं सुनील साह पिता सुरेश साह सा०- अल्लपट्टी थाना-बेता हैं।
चोरी की इस घटना का उद्भेदन करनेवाले छापामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पु०अ०नि० श्याम कुमार मेहता, प्र०पु० अ०नि० विकास कुमार, प्र०पु०अ०नि० ब्रह्मदेव दास और प्र०पु०अ०नि० छोटू कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।