दरभंगा (नासिर हुसैन)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित होनेवाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जिसका विषय ‘केमिस्ट्री ऑफ मटेरियल साइंस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ है, की विवरणिका का विमोचन कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी द्वारा कुलपति कार्यालय में किया गया। उक्त संगोष्ठी 20 एवं 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे जो मिथिला क्षेत्र की शोध एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गतिशीलता प्रदान करेंगे। विवरणिका विमोचन के दौरान संकाय अध्यक्ष सह विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी, वरिष्ठतम शिक्षक प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी, संगोष्ठी के संयुक्त संयोजक डॉ. अभिषेक राय, डॉ. आकांक्षा उपाध्याय, शिक्षक डॉ. सोनू राम शंकर एवं डॉ. विकास कुमार सोनू की उपस्थिति रही।
