विजेता टीम के जयंत चुने गए ‘मैन ऑफ द सीरीज’
स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी के हाथों हुआ पुरस्कार वितरण
दरभंगा : बेनीपुर के जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में जूनियर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रेनबो राइडर्स और मिथिला टाइटंस के बीच खेला गया. टॉस जीतकर रेनबो राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. मिथिला टाइटंस के गेंदबाज रोहित यादव को 1 विकेट मिला. जवाब में मिथिला टाइटंस 11.4 ओवर में मात्र 59 रन पर ऑलआउट हो गई. सोनू यादव ने 23 रन बनाए. रेनबो राइडर्स के गेंदबाज जयंत ने 5 विकेट और अनीश ने 3 विकेट लिए. रेनबो राइडर्स के गेंदबाज जयंत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी जयंत के नाम रहा. ‘बेस्ट बैट्समैन’ का पुरस्कार शिवम पासवान को मिला, जबकि ‘बेस्ट बॉलर’ राशिद चुने गए. ‘बेस्ट फील्डर’ भावेश रहे तो ‘बेस्ट विकेटकीपर’ के तौर पर नीतेश कुमार को पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी के हाथों पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ. इस दौरान विशिष्ट अतिथि आरके यादव, ललित कुमार, मनोज सिंह, धीरज कुमार एवं मनीष कांत की उपस्थिति रही.