स्थानीय

दरभंगा : राजद महिला प्रकोष्ठ ने की बैठक

दरभंगा (नासिर हुसैन)। अतिथि सभागार में राजद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यास्मीन खातून की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में सभी प्रखंडों की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव के समक्ष महिला कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। उदय शंकर यादव ने कहा कि आपलोग अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क जारी रखें। ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करें। राजद की कार्ययोजना व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। तभी हमारी पकड़ लोगों में मजबूत बनेगी और हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करेगी। महिला जिलाध्यक्ष यास्मीन खातून ने कहा कि हमारा कार्यक्रम हर प्रखंड में लगातार जारी है और हम अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं। बैठक में प्रीति कुमारी, शीला देवी, नीतू देवी, अस्मिता चौधरी, संगीता देवी, गायत्री देवी, मीना देवी, जेबा परवीन, उमती खातून, कुमारी जूली, बेबी एवं गीता देवी सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *