दिल्ली (निशांत झा) : बिहार एनडीए के 30 सांसदों ने आज संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसी क्रम में बिहार से राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मखाना देकर उनका अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी भी सांसदों से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे। दरअसल, इस बार केंद्रीय बजट में बिहार के लिए किए गए विभिन्न प्रावधानों को लेकर एनडीए के सांसदों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।