डेस्क : अमेरिका में 487 भारतीय नागरिकों को ‘फाइनल रिमूवल ऑर्डर’ (अंतिम निर्वासन आदेश) मिलने की खबर सामने आई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने भारत को इन संभावित भारतीय नागरिकों की सूची भेजी है, जिन पर अवैध प्रवास के चलते अमेरिका से देश निकाला (Deportation) का खतरा मंडरा रहा है.
विदेश सचिव के अनुसार, भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन के संपर्क में है ताकि इन भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके. भारत और अमेरिका के अधिकारी लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. भारत सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इन नागरिकों के साथ मानवीय और कानूनी तरीके से व्यवहार हो. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि निर्वासन के दौरान भारतीयों के साथ किसी तरह की बदसलूकी न हो.
मिस्री ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने भारत को बताया है कि अवैध रूप से रहने वाले भारतीय नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत होगी.
उन्होंने कहा, “हमने अमेरिका से यह साफ कहा है कि किसी भी भारतीय के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर हमें किसी तरह की बदसलूकी की खबर मिलती है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे. “भारत सरकार अवैध आव्रजन (Illegal Immigration) को बढ़ावा देने वाले गिरोहों पर भी कार्रवाई कर रही है.”
अमेरिका से आने वाली खबरों के मुताबिक, कुछ भारतीयों के साथ निर्वासन के दौरान खराब बर्ताव की शिकायतें आई हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मिस्री ने कहा कि यह “एक गंभीर मुद्दा” है और भारत सरकार इसे अमेरिका के सामने उठाएगी. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी भारतीय नागरिक के साथ हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेगा और उचित कार्रवाई की मांग करेगा.