राष्ट्रीय

शादी के बंधन में बंधे जीत और दिवा, पिता गौतम अडानी ने तस्वीरें शेयर कर मांगी माफी

डेस्क : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने आज एक बेहद सादगी भरे और पारिवारिक समारोह में शादी रचा ली. उनकी शादी डायमंड व्यापारी जेमिन शाह की बेटी दीवा शाह से हुई. यह शादी अहमदाबाद के शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई. गौतम अडानी ने बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया और शेयर की. इसी के साथ उन्होंने माफी भी मांगी कि वे इस अत्यंत निजी समारोह में सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके.

गौतम अडानी ने शादी की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “ईश्वर की कृपा से, जीत और दीवा ने आज पवित्र विवाह बंधन में बंध गए. यह विवाह हमारे प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ. यह एक छोटा और निजी समारोह था, इसलिए हम अपने सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. मैं आप सभी से जीत और दीवा के लिए आशीर्वाद और प्यार की कामना करता हूं.”

बता दें कि गौतम अडानी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह शादी एक साधारण और पारंपरिक कार्यक्रम होगी, न कि कोई स्टार-स्टडेड इवेंट.

गौतम अडानी ने अपने बेटे की शादी को सामाजिक कल्याण से भी जोड़ दिया. उन्होंने घोषणा की कि वह 10,000 करोड़ रुपये विभिन्न सामाजिक कार्यों में दान करेंगे. यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा. इसके तहत सस्ती और विश्वस्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा. उच्च-स्तरीय स्कूल और ग्लोबल स्किल एकेडमी बनाई जाएंगी देश के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा मिले, इस पर फोकस किया जाएगा.

शादी से कुछ दिन पहले, जीत अडानी ने 21 दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं से मुलाकात कर एक विशेष पहल की शुरुआत की. गौतम अडानी ने बताया, “जीत और दीवा ने शादी के साथ एक नेक संकल्प भी लिया है. उन्होंने ‘मंगल सेवा’ के रूप में हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10 लाख रुपये देने का वचन दिया. यह पहल कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों को सम्मान और खुशी से जीवन जीने में मदद करेगी.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *