स्थानीय

ऐतिहासिक होगा दरभंगा जिला एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन : जदयू नगर अध्यक्ष माधव झा

दरभंगा (नासिर हुसैन)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) दरभंगा नगर की आज एक बैठक सुशीला विवाह भवन में अध्यक्ष माधव झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें एनडीए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन श्याम किशोर राम ने किया। इसे संबोधित करते हुए मदन प्रसाद राय ने कहा कि नए और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनहित के किए गए कार्यों को बताते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह करें। माधव झा ने कहा कि 9 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सभी पांच दल के प्रदेश अध्यक्ष, अनेक मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता कमरे आलम, एजाज अख्तर (रूमी खां), पूर्व नगर जिलाध्यक्ष दीदार हुसैन चांद, अली हसन अंसारी, नरेश राय, पूर्व पार्षद शशिचंद्र पटेल, मधुरंजन सिन्हा, श्याम मंडल, विशंभर पासवान, प्रदीप महतो, दीपक सिन्हा, श्याम रेखा मिश्रा एवं कन्हैया साह आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *