स्थानीय

दरभंगा : ‘जूनियर चैंपियंस ट्रॉफी-2025’ का बेनीपुर के जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में शानदार आगाज

मिथिला एवेंजर्स ने रेनबो राइडर्स को 10 रनों से किया पराजित

मिथिला टाइटंस ने नन्हे टाइगर्स को 6 विकेट से दी मात

दरभंगा : बेनीपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में रेनबो क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आज ‘जूनियर चैंपियंस ट्रॉफी-2025’ का आगाज हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन बेनीपुर के ब्लॉक प्रमुख मुकुंद कुमार चौधरी द्वारा टॉस और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात सांकेतिक तौर पर बल्लेबाजी कर किया गया. इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अतिथियों में उमर अली खान, डॉ. इमामुल हक इमाम, आफताब आलम, गुलफाम रहमानी, राजीव ठाकुर, बसंत साह, मनोज सिंह, संतोष कुमार, धीरज कुमार, ललित कुमार पासवान, संजीत कुमार सिंह और बबलू खान शामिल थे.

आज का पहला मैच मिथिला एवेंजर्स बनाम रेनबो राइडर्स के बीच खेला गया. मिथिला एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें स्वर्ण कुमार झा ने 44, बबली कुमार ने 18, महबूब आलम ने 14 और कप्तान अवनीश कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया. रेनबो राइडर्स के गेंदबाज नंदनी ने दो विकेट जबकि सुजीत, जयंत, गोलू, अनीस और किशन ने एक-एक विकेट चटकाने में सफलता पाई. जवाब में बैटिंग करने उतरी रेनबो राइडर्स टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी. रेनबो राइडर्स की ओर से जयंत कुमार ने 34, गौतम ने 26 और कप्तान पवन ने 12 रनों की पारी खेली. मिथिला एवेंजर्स के गेंदबाज मोहम्मद राशिद ने तीन विकेट हासिल किए जबकि महबूब आलम, सायनल अली और आशू यादव ने एक-एक विकेट लिया. इस तरह, मिथिला एवेंजर्स ने रेनबो राइडर्स को 10 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की. मोहम्मद राशिद को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

वहीं, आज का दूसरा मैच मिथिला टाइटंस और नन्हे टाइगर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नन्हे टाइगर्स ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन का स्कोर बनाया. इसमें उज्ज्वल ने 25 और गौरव ने 22 रनों का योगदान दिया. मिथिला टाइटंस के गेंदबाज भवेश कुमार ने तीन, रोहन ने दो जबकि रोहित और राहुल ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिथिला टाइटंस ने 14.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. मिथिला टाइटंस की ओर से सोनू कुमार यादव ने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जमाया. वहीं, प्रिंस ने 18 और रोहन ने 17 रन बनाए. नन्हे टाइगर्स के गेंदबाज अभिनव ने दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि उज्ज्वल को एक सफलता मिली. उम्दा गेंदबाजी के लिए भवेश कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *