हरियाणा

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ली अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लागू हो गई है आदर्श चुनाव आचार संहिता–चुनावी प्रक्रिया में अधिकारी व कर्मचारी करें चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना–जिला में प्रचार सामग्री को हटाए संबंधित विभाग :- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पंवार ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ली अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कैथल, 16 मार्च ( ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां चुनावी प्रक्रिया में लगाई गई है। वे सभी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए कार्य करें। जिला में प्रचार सामग्री को संबंधित विभाग हटाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 25 मई को लोकसभा के चुनाव होंगे। सभी संबंधित अधिकारी दिए गए कार्यों को समयबद्ध करना सुनिश्चित करें। डीआईपीआरओ कार्यालय में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष स्थापित होगा, जो कि प्रचार प्रसार साधनों पर निरंतर नजर रखेगा। सभी एआरओ अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में नजर बनाए रखें। सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों का निपटान समयबद्ध करना सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से समूची चुनावी प्रक्रिया में काम करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ेगा।

इस अवसर पर एसपी उपासना, एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, कृष्ण कुमार व सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी उमेद, डीआईओ दीपक खुराना, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष चंद सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

एस आर योगी