डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेल्हा देवी साई नदी पुल की है. एक महिला ने चलती कार से एक नवजात को बाहर फेंक दिया. लेकिन, नवजात नदी में न गिरते हुए पुल के रेलिंग से टकरा गया और उसकी मौत हो गई. जब लोगों ने इस मंजर को देखा तो वे महिला के पीछे दौड़ पड़े, लेकिन तब तक महिला कार से भाग चुकी थी. बताया जा रहा है की इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश की जा रही है.
