बेगूसराय : चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बीती रात रामप्रवेश सहनी का 18 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार खाना खाकर घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
