गोपालगंज : बेखौफ बदमाशों ने एक ठेकेदार की हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ठेकेदार के शव को एनएच के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। आज सुबह ठेकेदार का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वारदात कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है। मृतक ठेकेदार की पहचान बैकुंठपुर के महारानी गांव निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदार मनोज सिंह पिछले कुछ सालों से नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में रह रहे थे। बुधवार को मनोज सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे और आज सुबह मनोज सिंह का शव झाड़ियों से बरामद हुआ।