डेस्क: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले तीन मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं बचे हुए दो टी20 मैच विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में 28 जनवरी और 31 जनवरी को खेले जाएंगे। इन दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने चौथे टी20 से पहले दो प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। इस खबर की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
न्यूजीलैंड ने दो खिलाड़ियों को किया बाहर
न्यूजीलैंड ने चौथे मैच से पहले तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन को टीम से रिलीज कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन को भारत में न्यूजीलैंड की T20 टीम से रिलीज कर दिया गया है, जबकि जिमी नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम सीफर्ट अब कैंप का हिस्सा हैं। वहीं फिन एलन 27 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ जुड़ेंगे। वह अब तक बीबीएल में खेल रहे थे।
क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिन्सन का प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा
बता दें कि 24 साल के क्रिस्टियन क्लार्क ने 21 जनवरी को नागपुर में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना T20I डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर के 40 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया था। वहीं, रॉबिन्सन ने टी20 सीरीज के पहले मैच में 15 गेंदों पर 21 रन बनाए। दूसरे टी20 के लिए इन खिलाड़ियों की जगह मैट हेनरी और टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया। फिर तीसरे मैच में भी हेनरी और सीफर्ट प्लेइंग इलेवन में नजर आए। ऐसे में एक-एक मैच खेलकर क्लार्क और रॉबिन्सन को बाहर कर दिया गया।
BBL में खेल रहे थे फिन एलन
फिन एलन की बात करें तो वह अभी तक बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की टीम का थे। उनकी टीम इस सीजन खिताब जीतने में कामयाब रही थी। टीम के इस खिताबी अभियान में फिन एलन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 11 मैचों में 466 रन बनाए। साथ ही में वह बीबीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। अब वे टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलेंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
टी20 सीरीज में अभी तक रहा है टीम इंडिया का दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में अभी तक टीम इंडिया का दबदबा रहा है। तीनों ही मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में कीवी टीम को हराया है। गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 154 रन के टारगेट को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया था। अब बचे हुए दो मैचों में भी टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड भी आखिरी दो मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी।
