खेल

India vs Zimbabwe Live Cricket Score, U19 World Cup Super 6: भारत और जिम्बाब्वे के बीच रोचक मुकाबला

डेस्क: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने सामने हैं। लीग चरण समाप्त होने के बाद अब सुपर 6 के मैच शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दो और अंक हासिल करना चाहेगी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम कैसा खेल दिखाती है, इस पर सभी की नजर होगी। इस बीच भारतीय फैंस की नजर एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जो इस वक्त आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार वे बड़ी पारी भी खेलेंगे। भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं। उनसे भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है।

भारत U19 टीम: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह।

जिम्बाब्वे U19 टीम: नथानिएल हलाबंगाना, कुपकवाशे मुरादजी (विकेटकीपर), कियान ब्लिग्नॉट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडजेंजेरेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिग्नॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माजविटोरा, ताकुद्जवा मकोनी, ब्रैंडन नदिवेनी, वेबस्टर मधिधि, बेनी जुजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *