
दरभंगा। मिथिला माइनोरिटी डेन्टल कॉलेज एवं अस्पताल, मनसुख नगर, एकमीघाट, लहेरियासराय द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता Josh Fest-2026 का शानदार आयोजन होने जा रहा है। महाविद्यालय परिसर में पूर्व की भाँति किया जा रहा है जो 26 जनवरी से 01 फ़रवरी तक चलेगी। कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण किसी न किसी रूप में इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। आयोजन को लेकर रविवार को संवाददाता सम्मेलन का जानकारी देते आयोजन समिति ने बताया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में कॉलेज प्रबन्ध निदेशक, इम्बेशात शौकत ने बताया इस प्रतियोगिता का उदघाटन 26 जनवरी की सुबह 11 बजे शुरू की जाएगी। और
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह 1 फ़रवरी को की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक, इम्बेशात शौकत ने बताया आठ दिनों तक चलने वाले इस कार्यकम में चौदह इवेंट शामिल किए गए है। जिसमें किकेट, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस,वॉलीबॉल, कबड्डी,खो-खो, शतरंज, कैरम के अतिरिक्त 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लॉगजंप, हाईजंप,
शार्टफुट, डिस्कस थ्रो जैसे खेलकूद प्रतियोगिताए सामिल है का आयोजन किया जा रहा है। श्री शौकत ने बताया कॉलेज के छात्र-छात्राएँ दिन-रात अपनी पढ़ाई मे व्यस्त रहते है एवं मानसिक रूप से थक जाते है। इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने एवं प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से मानसिक तनाव व थकावट कम होता हैं। साथ ही छात्रों के बीच एक समाजस्य स्थापित होता है। श्री शौकत ने आगे बताया सभी प्रतिभागी जहाँ अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए है, मैदान पूरी तरह से प्रतियोगिता के लिए तैयार हो चुकी है। कॉलेज के आयोजन समिति के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ लगे हुए है। उन्होने यह भी बताया यह महाविद्यालय बिहार का एकमात्र डेन्टल कॉलेज है जहाँ इस
तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। मिथिला माइनोरिटी डेन्टल कॉलेज एवं
अस्पताल मिथिलांचल एवं उत्तर बिहार का एक मात्र PG-Dental महाविद्यालय है जहाँ दाँतो का इलाज
आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुयोग्य एवं अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा किया जाता है। साथ ही 8
विभागों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के साथ-साथ लगभग 37 वर्षो से बी०डी०एस० की पढ़ाई होती है।
इसके अलावे यहाँ डेन्टल हाइजिनिस्ट एवं डेन्टल मैकेनिक्स जैसे डिप्लोमा कोर्स की भी पढ़ाई
होती है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए सुधीर ने कहा इस प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण भी भाग ले रहे है। उन्होने खेल की विशेषता को इंगित किया एवं कार्यकम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक सिंघा रॉय विभागाध्यक्ष, ऑर्थोडोंटिक्स विभाग डॉ तौसीफ फजल,ओएसडी, डॉ हसन असरफ, डॉ आदित्य परासर, डॉ. मेधा सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।