दरभंगा (आई ए खान) : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद कथावाचक श्रवण दास उर्फ श्रवण ठाकुर की जमानत याचिका पर फिलहाल फैसला टल गया है।
आज मामले की आंशिक सुनवाई के बाद पाक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार ने जमानत पर अगली सुनवाई के लिए चार फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
अदालत ने सुनवाई के दौरान कुछ विधिगत बिंदुओं पर स्पष्ट जवाब के लिए बचाव पक्ष और पीड़िता पक्ष के अधिवक्ताओं से जवाब तलब किया है। अब इन बिंदुओं पर सुनवाई के बाद ही जमानत याचिका पर निर्णय लिया जाएगा।
