
दरभंगा। दरभंगा राज सर्वे कार्यालय परिसर के मुन्शी अभय कुमार ठाकुर के निधन पर मुन्शी संघ के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
बिहार भू माप सह बन्दोबस्त कार्यालय (राज सर्वे कार्यालय) मुन्शी संघ के तत्वाधान मे मुन्शी संघ के कार्यकारिणी सदस्य अभय कु.ठाकुर के23 जनवरी को मृत्यु हो जाने की सूचना उपरान्त आज सर्वे औफिस कैम्पस दरभंगा मे शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के मौके पर आर के दत्ता ने कहा मुन्शी अभय कुमार ठाकुर के निधन पर मुन्शी संघ परिवार बहुत दुखी है। उनके निधन से जो हम लोगो के बिच सुनापन आ गया है हम उन्हें कभी भी नहीं भुला सकते है। अंत में शोक सभा मे उपस्थित लोगो ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शान्ति हेतु श्रद्धान्जली अर्पित की गई थी। इस शोकसभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष, आर के दत्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोक प्रकट करने वालो मे फुलेश्वर लाल दास,कलानाथ दास,ललन कर्ण ,केदार जी,प्रमोद कर्ण,चंदन सिह,मो.अफरोज,पुन्नी खान,जगदीश झा,विजय विश्वकर्मा,कौशल लाल, संतोष कुमार, वर्मा, सुधीर दास, संदीप राय, कृष्णा राम, मनोज श्रीवास्तव, रामनिवास यादव, रामचन्द्र साफी, मोहन शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए।